नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। इस बीच राज्यों के पास कोरोना की वैक्सीन की कमी को लेकर अनेक प्रश्न उठते जा रहे हैं। लेकिन अब एक राहत भरी खबर आई है। केन्द्र सरकार ने टीकाकरण के लिए मिशन कोविड सुरक्षा शुरू किया है, जिसकी जिम्मेदारी जैव प्रौद्यौगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेनु स्वरूप संभाल रही है। डॉ. रेनु स्वरूप ने एक अखबार को दिए साक्षातकार में कहा कि तीन टीकों को आपात स्थिति की मंजूरी मिल चुकी है। पांच टीके क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न स्टेज में हैं। इनमें से जायडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन तथा भारत बायोटैक की नेजल वैक्सीन पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने नोवा वेक्स द्वारा विकसित रिकांबिनेंट नेनोपार्टिकल वैक्सीन के तीसरे चरण के ब्रिजिंग क्लीनिकल ट्रायल आरंभ कर दिए हैं। उम्मीद है कि ये कोरोना टीके भी जल्द उपलब्ध होंगे।
स्पूतनिक टीके की पहली खेप भारत आ चुकी है
टीका देश में पहुंचना शुरू हो चुका है। एक खेप आ चुकी है। जल्द ही इसे भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लगाना शुरू किया जाएगा। इस महीने के अंत तक 30 लाख और स्पूतनिक टीके की खुराक भारत पहुंचेंगी।
जल्द आएगा बच्चों का टीका
वैश्विक स्तर पर फाइजर और मॉर्डना ने अपने टीकों के 12-18 वर्ष और 6 महीने से 11 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए परीक्षण आरंभ कर दिए हैं। इस सिलसिले में देश में भारत बॉयोटेक कोवैक्सीन बच्चों में क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति प्रदान कर दी है।
कोरोना अपडेट राज्य
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 6415 बढ़कर 423863 हो गये तथा 29,318 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1472951 हो गयी है जबकि 68 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5814 हो गयी है।
कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 15644 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 564505 हो गयी है। वहीं 490 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 18776 हो गया है तथा अब तक 1351097 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 1665 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 86232 रह गयी है। यहां 273 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19344 हो गयी है। वहीं 1217991 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले 2705 कम होकर 65757 रह गये हैं जबकि 2739 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 428865 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 3240 बढ़कर 190632 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1088264 हो गयी है जबकि 8707 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 5146 बढ़कर 144547 हो गयी है तथा अब तक 15648 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1220064 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 11755 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 233981 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 15464 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1254045 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 4312 घटकर 126547 रह गये हैं वहीं 714359 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 189 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10570 हो गयी है।
मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले 6427 बढ़कर 108913हो गये हैं तथा अब तक 556430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6420 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब: सक्रिय मामले 2395 बढ़कर 74343 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 357276 हो गई है जबकि 10,506 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात: सक्रिय मामले 3807 घटकर 139614 रह गये हैं तथा अब तक 8394 लोगों की मौत हुई है वहीं 533004 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा: सक्रिय मामले 758 बढकर 116867 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 5605 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 493425 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 863 बढ़कर 126027 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12327 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 854805 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बिहार: सक्रिय मामले 2172 कम होकर 110805 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3282 लोगों की मौत हुई है जबकि 477389 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5665, झारखंड में 3853, उत्तराखंड में 3728, जम्मू-कश्मीर में 2726, ओडिशा में 2180, हिमाचल प्रदेश में 1885, असम में 1676, गोवा में 1679, पुड्डुचेरी में 965, चंडीगढ़ में 568, मणिपुर में 476, त्रिपुरा में 410, मेघालय में 228, सिक्किम में 167, लद्दाख में 155, नागालैंड में 140, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 76, अरुणाचल प्रदेश में 1885, मिजोरम में 21, लक्षद्वीप में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।