नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol and Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उबाल के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 4.03 प्रतिशत उबलकर 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। साथ ही लंदन ब्रेंट क्रूड भी तेजी के साथ 80.61 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही
महानगर पेट्रोल डीजल (रुपये प्रति लीटर) | Petrol and Diesel Price
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.73 94.33
कोलकाता 106.03 92.76
कच्चे तेल में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से बाजार में रहेगी तेजी
महंगाई में कमी आने से निकट भविष्य में ब्याज की ऊंची दरों में कटौती की उम्मीद में हुई जबरदस्त लिवाली कि बदौलत बीते सप्ताह करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़त में रहे घरेलू शेयर बाजार में अगले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से तेजी रह सकती है। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 890.05 अंक अर्थात् 1.4 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 65794.73 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 306.45 अंक यानी 1.6 प्रतिशत उछलकर 19731.80 अंक पर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। इससे मिडकैप 814.45 अंक अर्थात् 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 33380.58 अंक और स्मॉलकैप 1219.87 अंक यानी 3.2 प्रतिशत मजबूत होकर 39598.63 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, विश्व बाजार के सकारात्मक रूख और महंगाई के कमी आने के आंकड़ों के बीच भारतीय व्यापक आर्थिक संकेतकों से उत्साहित घरेलू बाजार ने बीते सप्ताह का अंत मजबूत रुख के साथ किया। अमेरिका, ब्रिटेन और घरेलू स्तर पर उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने ब्याज की ऊँची दरों के दौर के समाप्त होने की उम्मीद जगाई है। इस भावना ने बाजार में विशेषकर छोटे और मिडकैप शेयरों में तेजी आई है। Petrol and Diesel Price
साथ ही आईटी और फार्मा जैसे निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों के प्रति भरोसा बढ़ने से खर्च बढ़ने की उम्मीद है वहीं त्योहारी सीजन के दौरान आॅटो और रियल एस्टेट क्षेत्रों को फायदा हुआ। हालांकि सप्ताह के अंत में, असुरक्षित ऋणों के लिए जोखिम भार बढ़ाने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले से बैंकिंग समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा है। इसके बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से अगले सप्ताह बाजार में तेजी रहने की उम्मीद है। Petrol and Diesel Price
बीते सप्ताह मंगलवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ, जिनमें से दो दिन गिरावट और दो दिन तेजी रही। विश्व बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक समेत चौदह समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को सेंसेक्स 325.58 अंक का गोता लगाकर 64933.87 अंक और निफ्टी 82 अंक टूटकर 19443.55 अंक रह गया। महंगाई घटने से दुनिया में ब्याज की ऊंची दरों में निकट भविष्य में कटौती की उम्मीद से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 742.06 अंक की उड़ान भरकर 65675.93 अंक और निफ्टी 231.90 अंक की छलांग लगाकर 19675.45 अंक पर रहा।
विश्व बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी समेत सत्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 306.55 अंक की तेजी के साथ 65982.48 अंक और निफ्टी 89.75 अंक चढ़कर 19765.20 अंक पर पहुंच गया। महंगाई आंकड़ों को ध्यान में रख अगले वर्ष तक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से विश्व बाजार में तेजी आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, बैंकिंग और तेल एवं गैस समेत सात समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को सेंसेक्स 187.75 अंक की गिरावट लेकर 65794.73 अंक और निफ्टी 33.49 अंक उतरकर 19731.80 अंक पर आ गया। Petrol and Diesel Price
यह भी पढ़ें:– Team India: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट