Hanumangarh News: कापा व छुरा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: घर में घुसकर युवक पर तलवार से हमले का आरोप

टाउन व पीलीबंगा थाना पुलिस की आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई

हनुमानगढ़। टाउन थाना पुलिस ने कापा व पीलीबंगा थाना पुलिस ने छुरा लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस थाना अधीन लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को लखूवाली चौकी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम इंदिरा गांधी नहर के पटड़ा पर पहुंची तो वहां एक युवक धारदार कापा हवा में लहराते हुए घूमता नजर आया। Hanumangarh News

पुलिस टीम ने युवक को रूकवाकर कापा लेकर घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कापा बरामद कर मौके से ताराचन्द (21) पुत्र लालचन्द बावरी निवासी चक भाखरांवाली पीएस रावतसर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। जांच शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई अमीचन्द कर रहे हैं। उधर, पीलीबंगा पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम गोलूवाला रोड स्थित विधा विहार कॉलोनी में पहुंची तो एक युवक धारदार छुरा लेकर घूम रहा था। पुलिस ने छुरा बरामद कर मौके से शिवा उर्फ शिवला धानक (21) पुत्र सुरेश धानक निवासी वार्ड 11, पीलीबंगा को गिरफ्तार कर लिया। जांच हैड कांस्टेबल अशोक कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News

Rajasthan Weather: इस दिन हो सकती है भारी बारिश और गिर सकती है ओलावृष्टि! अलर्ट जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here