Pakistan Tri-Series: कीवियों का करारा प्रहार, पाकिस्तान की शर्मनाक हार!

Pakistan Tri-Series
Pakistan Tri-Series: कीवियों का करारा प्रहार, पाकिस्तान की शर्मनाक हार!

Pakistan vs New Zealand: कराची (पाकिस्तान)। न्यूजीलैंड ने यहां पाकिस्तान को 28 गेंद रहते पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड ने 243 रन का लक्ष्य 45.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवियों की शुरुआत खराब रही। उसने दूसरे ही ओवर में पांच रन पर विल यंग का विकेट गंवा दिया। Pakistan Tri-Series

कॉन्वे (48) और केन विलियम्सन (34) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर जीत की नींव रखी। इसके बाद डेरिल मिचेल 57 और टॉम लैथम 56 और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई। उसके तीन विकेट 54 रन पर गिर गए थे। पिछले मैच के शतकवीर कप्तान रिजवान (46) और सलमान आगा (45) ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। अंत में तैय्यब ताहिर ने 38, फहीम ने 22 और नसीम ने 19 रन बनाए थे। Pakistan Tri-Series

Sports News: पिता-पुत्रों ने दांतों से वजन उठाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here