किसान रथ मोबाइल एप लांच

kissan Rath Mobile App

(kissan Rath Mobile App)

नई दिल्ली (एजेंसी)। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कृषि उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से किसान रथ मोबाइल एप लांच किया। इस अवसर पर तोमर के साथ कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला एवं कैलाश चौधरी तथा मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों में अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि आज हम सब कोरोना वायरस संकट के दौर से गुजर रहे हैं और इसलिए जबसे लॉकडाउन की स्थिति हुई है, सामान्य चलने वाला कामकाज प्रभावित हुआ है। कृषि का क्षेत्र हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी इस क्षेत्र का बड़ा महत्व है।

  • मौजूद संकट के दौर में ही, कृषि का काम भी बहुत तेजी के साथ करने की आवश्यकता है।
  • केंद्र सरकार ने कृषि के काम में रुकावट न हो।
  • कामकाज प्रभावित नहीं हो और किसानों को परेशानी नहीं हो।
  • इसलिए अनेक छूटें प्रारंभ से ही इस क्षेत्र के लिए दी हैं।
  • खेती-किसानी का काम इन दिनों जोरों पर है और अनेक राज्यों में उपार्जन का काम भी प्रारंभ हो गया है।

सारी रियायतों के बाद भी कृषि उत्पादों के परिवहन में कुछ दिक्कतें थी, क्योंकि लॉकडाउन से पहले परिवहन से जुड़े सभी लोग एक साथ थे लेकिन यह लागू होने से वे कहीं अलग-अलग चले गए, जिससे परेशानी आई। इस दृष्टि से कृषि मंत्रालय लगातार प्रयत्न कर रहा था कि इस कठिनाई को कैसे हल किया जाएं और अब कई दिनों की तैयारी के बाद किसान रथ मोबाइल एप लांच किया गया है। तोमर ने कहा कि यह मोबाइल एप निश्चित रूप से पूरे देश में कृषि उत्पादों के सुचारु परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पहले दिन ही पांच लाख से अधिक वाहन उपलब्ध हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।