हादसा / कश्मीर के किश्तवाड़ में मिनी बस खाई में गिरी; 33 यात्रियों की मौत, 22 जख्मी

Kishtwar district the mini bus fell into a ditch; 33 killed

दूसरा हादसा- शिमला में बस पहाड़ी से गिरी, इसमें दो बच्चों समेत तीन की मौत हुई
तीसरा हादसा- उत्तराखंड के मलारी में रविवार देर रात कार खाई में गिरने से 5 जानें गईं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 33 यात्रियों की मौत (Kishtwar district the mini bus fell into a ditch; 33 killed) हो गई। डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि हादसे में 22 यात्री जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी। दूसरी ओर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी वाहन खाई में गिरने से 8 लोगों की जान गई।

जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा के मुताबिक, बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हादसा सिर्गवाड़ी के पास सुबह 7.30 बजे हुआ। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

शिमला में बस हादसे में 3 की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार सुबह बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। हादसा लोवर खलिनी पहाड़ी क्षेत्र में हुआ। इसमें दो छात्र और ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सात बच्चे जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस हिमाचल प्रदेश परिवहन की थी।

उत्तराखंड में कार खाई में गिरी, 5 की जान गई

तीसरा हादसा उत्तराखंड के मलारी में रविवार देर रात हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई। आईटीबीपी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।