कर्मण्य सर्वहित संस्थान के सहयोग से क्षेत्र के गांव मलकपुर में खोला गया हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क (एचएफएन) का किसान केंद्र | Kairana News
- केंद्र स्थापित होने से क्षेत्र में सब्जी व फलों की खेती करने वाले कृषकों को मिलेगा लाभ
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: गांव मलकपुर में हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क (एचएफएन) के किसान केंद्र की स्थापना की गई है। किसान केंद्र खुलने से क्षेत्र में सब्जी व फलों की खेती करने वाले कृषकों की आमदनी में वृद्वि होने के प्रबल आसार है। केंद्र के स्थापित किये जाने में कर्मण्य सर्वहित संस्थान एवं उसकी सहयोगी संस्थाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क(एचएफएन) द्वारा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में किसान केंद्रों की स्थापना की जा रही है, जिसका उद्देश्य किसानों की राह आसान करना है। इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्र के गांव मलकपुर में भी एचएफएन के किसान केंद्र की शुरुआत की गई। किसान केंद्र की स्थापना क्षेत्र के किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। Kairana News
किसान केंद्र को शुरू किए जाने में कर्मण्य सर्वहित संस्थान एवं उसके सहयोगी संगठनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कर्मण्य सर्वहित संस्थान के महासचिव कृष्ण मित्तल ने बताया कि यह किसान केंद्र क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे किसानों को न केवल उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि वे आधुनिक कृषि तकनीकों और बाजार की नई संभावनाओं से भी अवगत हो सकेंगे। कर्मण्य संस्थान किसानों के सशक्तिकरण और कृषि विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और भविष्य में भी एचएफएन के किसान केंद्रों की स्थापना में सहयोग करता रहेगा। उन्होंने बताया कि किसान केंद्र की स्थापना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का बेहतर लाभ दिलाना और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है।
किसान केंद्र की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कर्मण्य सर्वहित संस्थान एवं अन्य सहयोगी संस्थाए मिलकर कार्य करेंगी। संस्था इसे लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाएगी। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य किसानों की भागीदारी को सार्थक बनाना और उन्हें कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी एवं संसाधनों से जोड़ना है। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मंजर अब्बास ने किया। उन्होंने किसानों को किसान केंद्र के उद्देश्य और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्र का औपचारिक उद्घाटन आगामी 03 मार्च को किया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– किसान भाईयो चेक करो आपके खाते में इतने हजार रुपये आए!