किसान एक्सप्रेस के श्रीगंगानगर तक विस्तार का प्रस्ताव

किसान एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव

सांसद निहालचंद को दिया गया था। (Proposal)

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के निवासियों को (Proposal) नए साल में एक नयी रेल सेवा का तोहफा मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार किसान एक्सप्रेस  को श्रीगंगानगर तक विस्तारित किए जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को किया गया है। इससे संगरिया, हनुमानगढ़ और सादुलशहर के लिए प्रात:कालीन रेल सेवा भी मिल जाएगी। क्षेत्रीय सांसद निहालचंद इन रेलगाड़ियों के लिए प्रयासरत हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बठिण्डा से दिल्ली के मध्य चलने वाली गाड़ी (संख्या 14519/14520) बठिण्डा-दिल्ली-बठिण्डा किसान एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव सांसद निहालचंद को दिया गया था।

  सिलसिले में निहालचंद अम्बाला रेल मंडल के अधिकारियों से मिले (Proposal)

इस रेलगाड़ी को बठिण्डा से प्रात: 6.50 बजे रवाना होकर रामां मंडी, कालांवाली, सिरसा, डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, हिसार, सतरोड़, हांसी, बवानीखेड़ा, भिवानी, कलानौरकलां, सांपला, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकुरबस्ती व दिल्ली किशनगंज (Proposal) ठहराव करते हुए दिल्ली जंक्शन तक जाने वाली गाड़ी को बठिण्डा के बाद वायां मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़ जंक्शन, श्रीगंगानगर तक विस्तारित करना है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।