मंदसौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर जाएंगे। यहां वे किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान वे एक-एक करोड़ के मुआवजे का चेक भी दे सकते हैं। उधर, कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दूसरे नेता भोपाल में 72 घंटे का उपवास शुरू करेंगे।
सरकार को लेकर लोगों में अभी भी नाराजगी
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जिले में छह जगहों का दौरा कर सकते हैं। पुलिस और सरकार को लेकर लोगों में अभी भी नाराजगी है। इसलिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सीएम को ज्यादातर जगह हेलिकॉप्टर से ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री स्टेट प्लेन से मंदसौर पहुंचेंगे। इसके बाद वे रोड के जरिए बड़वन, लोध जाएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से नयाखेड़ा, पिपलियामंडी, बूढ़ा और फिर सुवासरा के लिए उड़ान भरेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।