19 दिन से जमीन सत्याग्रह कर रहे किसान

Kisan Andolan, Demand, Diwali, Jaipur, Rajasthan

जयपुर। जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। यहां जयुपर विकास प्राधिकरण (जेडीए) 1350 बीघा जमीन अवाप्त करने जा रहा है। इसके विरोध में पिछले 19 दिन से किसान जमीन सत्याग्रह कर रहे हैँ।

दीपावली और गोवर्धन पूजा पर 1350 किसानों ने जमीन में धंस कर दिपावली पर दीप जलाए। इनमें 800 महिलाएं भी थीं। किसानों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन सरकार को नहीं सौंपेंगे। आंदोलनकारी क्रमिक उपवास भी कर रहे हैं

यह है किसानों की मांगे

  • सर्वे के लिए समन्वय समिति गठित हो। समिति में जेडीए अफसर, जनप्रतिनिधि व संघर्ष समिति में प्रतिनिधि शामिल हो।
  • एक ढाणी व कालोनी का दुबारा सर्वे हो
  • परिवार की न्यूनतम आवश्यकता रिपोर्ट बनाई जाए।
  • मकान की स्थिति व नुकसान की रिपोर्ट तैयार हो।
  • योजना से प्रभावितों की आर्थिक स्थिति का आंकलन तथा अवाप्ति से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन हो।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।