किसान आंदोलन: हिंसा के पीछे कांग्रेस, आरोपियों पर होगी कार्रवाई

Kisan Andolan, Congress, Violence, Farmers, CM, Shivraj Singh, MP

भोपाल: मध्यप्रदेश में जारी किसानों के आंदोलन और हिंसा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं। शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की साजिश से आंदोलन हिंसक हुआ है।

हिंसा करने वालों की पहचान: शिवराज

शिवराज ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आग लगाने और थाने जलाने जैसी बातें कर किसानों को उकसाया गया। जिसके प्रमाण मौजूद हैं। शिवराज ने कहा कि हिंसा करने वालों की पहचान हुई है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में शांति बहाली के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उपवास किया। कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने की हम मुमिकन कोशिश कर रही है। अब कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों के समर्थन सत्याग्रह का ऐलान किया है। सिंधिया ने 14 जून से भोपाल में 72 घंटों के सत्याग्रह की घोषणा की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।