Kirodi Lal Meena has Resigned : किरोड़ी लाल मीना के राजस्थान मंत्री पद से इस्तीफा देने से राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल!

Rajasthan News

Kirodi Lal Meena has Resigned : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने बुधवार देर रात यह कहते हुए, ‘‘मैं अपनी पार्टी को नहीं जिता सका’’ इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के लिए कुछ नहीं कर सके, इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि यदि भारतीय जनता पार्टी दौसा लोकसभा सीट हार जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। Rajasthan News

इस राजनैतिक भूचाल के बाद भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीना ने कहा, ‘‘पिछले 10-12 सालों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं अपनी पार्टी को उन क्षेत्रों में नहीं जिता सका, जहां मेरा दबदबा था। हाईकमान ने मुझे कल दिल्ली आने को कहा है, मैं वहां जाकर उन्हें मनाने की कोशिश करूंगा, क्योंकि मैंने घोषणा कर रखी है कि यदि मैं अपनी पार्टी को नहीं जिता पाया तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और मैंने ऐसा कर दिया है। अब मेरा भी यह नैतिक कर्तव्य बनता था कि यदि मेरी पार्टी नहीं जीती है तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं सीएम से भी मिला, लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है… मुझे किसी भी पद के लिए कोई शिकायत या कोई उम्मीद नहीं है, न तो सीएम से और न ही संगठन से।’’

‘रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई’

एक्स पर एक पोस्ट में मीना ने रामचरित्र मानस की प्रसिद्ध पंक्तियां ‘रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई’ का उल्लेख किया, ताकि किसी भी कीमत पर अपना वादा निभाने के अपने अटल इरादे को रेखांकित किया जा सके। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान, राजस्थान के कृषि मंत्री ने ऐलान किया था कि यदि पार्टी उनके अधीन 7 संसदीय सीटों में से कोई भी हार जाती है, तो वे भजन लाल शर्मा सरकार छोड़ देंगे। Rajasthan News

मीना ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूर्वी राजस्थान की 7 सीटें सौंपी थीं, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। लेकिन जब 4 जून को परिणाम घोषित हुए तो भगवा पार्टी उनमें से कुछ सीटों पर हार गई, जिसमें उनका गृह क्षेत्र दौसा भी शामिल था। मीना ने कहा कि उन्होंने पहले ही सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दी थी कि यदि पार्टी उन सीटों पर जीत हासिल करने में विफल रहती है, जिन पर उन्होंने काम किया था, तो वे सरकार से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाने के लिए इस्तीफा दिया है। 5 बार के विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीना दौसा और सवाई माधोपुर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। Rajasthan News

Farm Pond Subsidy Scheme : किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही इतने लाख का अनुदान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here