मरकर भी अमर हो गई किरण देवी इन्सां

Body-Donation

मृत शरीर पर श्री कृष्णा गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कुरुक्षेत्र के विद्यार्थी करेंगे रिसर्च (Body Donation)

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। लेकर कहां कुछ वापिस जाना है, यह शरीर भी अब दान है, यह शरीर भी अब दान है…। जी हां डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इन पंक्तियों को सच्चे अर्थों में चरितार्थ कर रहे हंै। इसी कड़ी में शुक्रवार को ब्लॉक कल्याण नगर निवासी डेरा श्रद्धालु अमरजीत इन्सां ने अमर सेवा के तहत अपनी माता किरण देवी इन्सां (85) के मरणोपरांत उनका शरीरदान किया है। किरण देवी इन्सां की पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु श्री कृष्णा गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कुरुक्षेत्र को दान किया गया है।

जहां अब मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी मृतक देह पर विभिन्न बीमारियों पर शोध करेंगे। इस दौरान उनके सगे संबंधी, रिश्तेदारों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दरअसल ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर गली नम्बर 13 निवासी डेरा श्रद्धालु अमरजीत इन्सां की माता किरण देवी इन्सां शुक्रवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उन्होंने जीते-जी मरणोपरांत शरीरदान करने का लिखित में संकल्प लिया हुआ था। इसके पश्चात परिजनों ने ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवारों से सम्पर्क कर स्वेच्छा से माता की मृत देह हरियाणा के कुरूक्षेत्र स्थित श्री कृष्णा गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कुरुक्षेत्र को दान कर दी।

पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा

अंतिम विदाई के अवसर पर सचखंडवासी के निवास स्थान से उनकी पुत्रवधु बबिता इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक सम्मान का अनुसरण करते हुए किरण देवी इन्सां की अर्थी को कंधा देते हुए उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस तक पहुंचाया। इस दौरान उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सैंकड़ों महिला एवं पुरुष सेवादारों ने शरीरदानी किरण देवी इन्सां अमर रहे के नारे लगाए। इसके पश्चात शाह मस्ताना जी धाम से मृतक देह को मेडिकल कॉलेज के लिए नम आंखों से रुखसत किया गया। इस अवसर पर सचखंड वासी के परिजन, उनके रिश्तेदार, सगे संबंधी व ब्लॉक कल्याण नगर, शाह सतनाम जी नगर की समस्त साध-संगत, उनके जिम्मेवार सहित वार्ड पार्षद जश्न इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।