अमरजीत कौर इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

Kins Donate Amarjeet's Deadbody For Medical Resarch

लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…

भुच्चो मंडी। अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए सचखंड जा बिराजी ब्लॉक भुच्चो मंडी के गांव तुंगवाली की अमरजीत कौर इन्सां (60 साल) पत्नी हरपाल सिंह इन्सां की मौत के उपरांत उसके पारिवारिक मैंबर पुत्र गुरमेल सिंह इन्सा, वरिन्दर सिंह इन्सा, बहन बिन्दर कौर इन्सा पति हरपाल सिंह इन्सा और ओर पारिवारिक सदस्यों की ओर से मृतक की इच्छा अनुसार उनकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए एमज मैडीकल कालेज ऋषिकेश (हरिद्वार) को दान कर दिया। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाई रीत बेटी-बेटा एक समान पर चलते मृतक अमरजीत कौर इन्सां की अर्थी को उसकी बेटियों व पुत्रवधूओं ने कंधा दिया।

मृतक शरीर को मैडीकल रिसर्च के लिए रवाना करने से पहले क्षेत्र के समाज सेवीं और राजनैतिक लोग बड़ी संख्या में अमरजीत कौर इन्सां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा शुरू होने पर अमरजीत कौर इन्सां अमर रहे, सच्चे सौदे की सोच और पहरा देंगे ठोक कर के नारों के साथ आसमान गूंज उठा। गांंव की गलियों में से अंतिम यात्रा होते हुए गांव के बस स्टैंड पर मृतक देह को रवाना किया गया। इस मौके बलवंत सिंह इन्सां ने कहा कि बहन अमरजीत कौर इन्सां का मानवता भलाई के कामों में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने जीते जी अपनी सारी जिंदगी मानवता भलाई के कामों में लगाई और मरणोंपरांत अपना शरीर दान कर मैडीकल क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

इस मौके मिट्ठू सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, 15 मैंबर करमजीत सिंह इन्सां, महीपाल सिंह इन्सा, रणजीत सिंह इन्सां, जसपाल सिंह इन्सां, बलविन्दर सिंह इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां, ब्लाक भंगीदास मलकीत सिंह इन्सां, सुजान भैना नीना इन्सां, गुरतेज कौर इन्सां, सुखजीत कौर इन्सां, छोटा इन्सा और हरफूल सिंह इन्सां, मेघ राज इन्सा, गुरमेल इन्सां आदि उपस्थित थे प्रसिद्ध समाज सेवीं सुखदेव सिंह नंबरदार ने कहा कि परिवार ने अमरजीत कौर इन्सां का सरीरदान कर मैडीकल के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया हैद्ध इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर विंग के सेवादार, गांवों-शहरों के भंगीदास, सुजान बहनें आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।