अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा को किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी ने शोध के लिए किया पुरुस्कृत

Baghpat
अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा को किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी ने शोध के लिए किया पुरुस्कृत

सन्दीप दहिया

Baghpat।  डॉ. राम करण शर्मा को प्रदूषण, पर्यावरण और पृथ्वी से परे जीवन की संभावना पर उनके शोध के लिए किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी (King Abdullah University) ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सऊदी अरब में 2023 में एक विशिष्ट योगदान सेवा पुरस्कार मिला। उनके पुरुस्कृत होने से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। बागपत जनपद के ट्योढि गांव निवासी डा. रामकरण शर्मा बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

ट्योढ़ी गांव के प्राइमरी स्कूल से उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। आईआईटी दिल्ली से अपनी पढाई पूरी कर डॉ रामकरण शर्मा ने बताया कि अमेरिका, जर्मनी, जापान और सऊदी अरेबिया के वैज्ञानिकों के साथ प्रदूषण, चिकित्सा, पर्यावरण और दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज पर शोध कर रहे हैं, और पूरी दुनिया उनके शोधों को मान्यता देती है। अपने हालिया शोध के लिए उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। उनका शोध पूरी दुनिया के लिए मददगार होगा। अपने शोध कार्य से, एंजाइमों से हानिकारक रसायन को हटाने की कोशिश कर रहा है। जापान का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, इटली में सर्वश्रेष्ठ शोध और अनुसंधान में रचनात्मकता और यूएई में लाल सागर में पानी में दो किमी नीचे विशेष एंजाइम पर काम करने के लिए पुरस्कार मिला है।