सोल (एजेंसी)। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक किम जोंग उन सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्योंगयांग पहुंच गए हैं। केसीएनए ने गुरुवार को बताया कि किम जोंग उन मंगलवार रात सिंगापुर से रवाना होने के बाद बुधवार तड़के स्वदेश लौटे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि किम जोंग बीजिंग में रुक कर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच हुए शिखर सम्मेलन के परिणामों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगे। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा उत्तरी कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के विमानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी।
इससे पहले मंगलवार को सिंगापुर में सेंटोसा द्वीप के केपेला होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच एक ऐतिहासिक मुलाकात हुई। श्री ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ किए जाने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को समाप्त करने की घोषणा की है। दोनों देशों के बीच हुए शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जतायी है। श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।