कर्मचारियों के विरोध के बीच किलोमीटर योजना बस सेवा शुरू

Kilometer scheme bus service

गुरुग्राम को मिलेगा जल्द नया बस अड्डा (Kilometer scheme bus service)

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के विरोध के (Kilometer scheme bus service) बीच परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम पर आधारित किलोमीटर स्कीम बस सेवा शुरू की और पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है। परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को समुचित परिवहन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इन बसों के आने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत प्रथम चरण में जल्द ही 150 बसें चलाई जाएंगी।

सारी बसें अगले साल 31 मार्च से पहले हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किए जाने की सम्भावना है।

इसके अतिरिक्त, आने वाले समय में किलोमीटर स्कीम के तहत एसी बसों और वोल्वो बसों का संचालन भी परिवहन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज के लिए भी बसों की खरीद की जा रही है, जिसके तहत 150 मिनी बसों, लगभग 20 वोल्वो बसों और 100 साधारण बसों की खरीद की स्वीकृति दी जा चुकी है और ये सारी बसें अगले साल 31 मार्च से पहले हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किए जाने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम को नया बस अड्डा मिल जाएगा, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

हरियाणा में लगभग 8 से 10 हजार बसों की आवश्यकता

  •  एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में लगभग 8 से 10 हजार बसों की आवश्यकता है।
  • इस कमी को पूरा करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
  •  किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें 26.92 रुपये प्रति किलोमीटर की दर पर उपलब्ध हैं
  •   इससे जनता को अच्छी परिवहन सुविधाएं मिलेंगी।
  •  परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय ने कहा कि प्रथम चरण में इन पांच बसों में से दो बसें गुरुग्राम से चंडीगढ़ चलाई जाएगी।
  • दो बसें गुरुग्राम से जयपुर और एक बस गुरुग्राम से हिसार के बीच चलाई जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।