हत्यारे रिटायर्ड फौजी को उम्र कैद की सजा

Kairana News
Kairana News : लूट के आरोपी को कारावास व अर्थदंड की सजा

अपनी पत्नी की हथौडे से पीट-पीटकर की थी हत्या | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने हत्यारे रिटायर्ड फौजी (Retired Soldier) को अपनी पत्नी की हथौडे से पीट-पीटकर हत्या करने के जुर्म में उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने रिटायर्ड फौजी राजेंद्र पर 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। पुलिस ने हत्या का यह मामला 27 जनवरी 2019 को मृतक सुमन के भाई जितेंद्र की शिकायत पर झज्जर के भाव भापडोदा निवासी हाल ही में डिफेंस निवासी राजेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। Hisar News

पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र ने कहा था कि उसकी बहन सुमन की शादी करीब 22 वर्ष पहले राजेंद्र के साथ हुई थी। इनके दो बेटे भी हैं। राजेंद्र अक्सर उसकी बहन सुमन के साथ झगड़ा करता रहता था। इस बारे में कई बार पारिवारिक तौर पर पंचायती भी हुई। 26 जनवरी 2019 को सुमन के पति राजेंद्र ने घर आकर सुमन से मारपीट की थी। सूचना मिलने के बाद उसने घर आकर अपनी बहन सब संभाला तो वह फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसके शरीर पर जगह-जगह पर चोटें लगी हुई थी।

होश में आने पर सुमन ने बताया था कि बेटे के ट्यूशन पर जाने के बाद उसके पति राजेंद्र ने हथौड़े से उसकी छाती हाथ में पैरों पर चोट मारी थी। सुमन का भाई उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अदालत में चले अभियोग के अनुसार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 6 अक्टूबर को राजेंद्र को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पटियाला की 7 ग्राम पंचायतों ने ठाना, गांवों में नहीं जलाने देंगे ‘पराली’