हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोटा से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा जंक्शन में क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार कोटा-श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली ट्रेन बुधवार की सुबह करीब 9 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जेल फाटक के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया। इसका पता चलते ही चालक ने गाड़ी को रोक दिया। Hanumangarh News
गाड़ी रूकते ही यात्री नीचे उतरे तो एक व्यक्ति डिब्बे के नीचे रेलवे लाइनों के बीच पड़ा था। बताया जा रहा है कि तब तक उस व्यक्ति की सांसें चल रही थीं। लेकिन जब तक ट्रेन से उतरे यात्रियों ने उक्त व्यक्ति को डिब्बे के नीचे से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। गाड़ी में सवार यात्री महेन्द्रसिंह के अनुसार ट्रेन रूकने पर वह अन्य यात्रियों के साथ नीचे उतरा तो लाइनों के बीच में पड़े उक्त व्यक्ति की धडक़न चल रही थी। उन्होंने गेटमैन को सूचना दी लेकिन कोई नहीं आया। गाड़ी के गार्ड मौके पर पहुंचे तब तक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। एम्बुलेंस भी बाद में पहुंची। ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही रूकी रही। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– राजस्थान के लोगों को पीएम मोदी ने पेट्रोल, डीजल से लेकर गैस सिलेंडर पर दी ये गारंटी