नीमच (एजेंसी) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वीडियो में आरोपी बुजुर्ग से उसका आधार कार्ड मांगता सुनाई दे रहा है। आरोप है कि आरोपी ने बुजुर्ग व्यक्ति के मुस्लिम होने के शक के चलते मारपीट शुरू की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है, ऐसे में इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। इस संबंध में नीमच कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई की शाम मनासा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति मृत मिला। बुजुर्ग की शिनाख्त रतलाम के जावरा निवासी भंवरलाल जैन (65) के तौर पर हुई। मृतक परिजन के साथ राजस्थान के चित्तौड़ गया था। इसी बीच 16 मई को वह अकेला कहीं निकल गया, जिसके बाद परिजन ने चित्तौड़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिवार का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। जांच के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें मनासा निवासी दिनेश कुशवाह भंवरलाल के साथ मारपीट करते एवं उससे उसका नाम पूछताछ करते देखा गया। संदिग्ध दिनेश कुशवाह का फोन बंद आया। इसके बाद उसके संदेहास्पद आचरण को संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
प्रदेश में कहां है कानून-व्यवस्था : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान सिर्फ इवेंट में है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ये मध्यप्रदेश में आखिर हो क्या रहा हैङ्घ? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएँ और अब प्रदेश के नीमच जिÞले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भँवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सिवनी की तरह यहाँ भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से जुड़ा होना सामने आ रहा है ‘प्रदेश की कानून व्यवस्था आखिर कहाँ है , कब तक लोगों को यूँ ही मारा जाता रहेगा’? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है? सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है..।’
नीमच मामले में आरोपी चिह्नित : गृह मंत्री
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि बुजुर्ग जैन समाज के व्यक्ति थे, जो भटक गए थे। वे अपना परिचय ठीक से नहीं दे पा रहे थे। इस घटना के बाद आरोपी दिनेश कुशवाह को चिह्नित कर लिया गया है। उस पर धारा 302 और 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के परिवार वालों ने उनके मंदबुद्धि होने के बारे में बताया है। मृतक के परिवार वालों से बातचीत जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।