-बीके सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कस्बा बवानीखेड़ा स्थित बीके सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ग्रांड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केवीएस फैं्रडस एजुकेशन सोसायटी बवानीखेड़ा की अध्यक्षा सरिता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के दादा-दादी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
जिनमें कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी गाने पर डांस, केजी कक्षा द्वारा हरियाणवी डांस, नर्सरी कक्षा द्वारा छोटा बच्चा समझ के गाने पर डांस प्रस्तुत किए गए। इसके साथ-साथ कक्षा नर्सरी के विद्यार्थी माधव और नायरा ने दादा-दादी पर एक कविता सुनायी, केजी कक्षा से युवराज और सीरत ने कविता सुनाई, कक्षा पहली के छात्रों द्वारा एक सामुहिक गान दादी मम्मा पापा की मम्मी सुनाया तथा कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा ग्रांड पेरेंट्स पर आधारित एक लघु नाटक का भी मंचन किया गया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के ग्रांड पेरेंट्स के बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई, जिनमें चम्मच से नींबू उठाना, एक मिनट मे गुब्बारे फुलाना, एक मिनट मे बैठ कर गुब्बारों को फोडना रहे।
ग्रांड पेरेंट्स-डे पर थिरके नन्हे छात्र
प्रतियोगिताओं में विजेता रहे ग्रांड पेरेन्ट्स को बेस्ट ग्रांड फादर और मदर के सम्मान से भी सम्मनित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि एक बच्चे के जीवन में दादा-दादी का बहुत महत्व होता है बच्क्ष्जितना प्रेम अपने दादा-दादी से करते हैं उतना वे अपने जीवन में किसी से नहीं करते है और दादा-दादी भी अपने पोते-पोतियों से बहुत प्रेम करते हैं। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी को-आॅर्डिनेटर मंजु मलिक, प्रवक्ता पवन शास्त्री एवं मीनाक्षी, संगणक प्रचालक रवि कुमार, मनीष शंकर, शैलजा, हेमलता, मधु, प्रियंका राठौड, रीना, रिचा, आशा, अनिता, माया, अंजु नागपाल सहित स्टाफ उपस्थित रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।