अपने ही निकले कातिल : अरमान की हत्या कर दफनाया शव, 36 दिन बाद मिला

Crime

फेसबुक के तकनीकी अधिकारी के सहयोग से पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, क्षेत्र में सबकी आंखे हुई नम | (Crime)

  • किडनैपिंग कर मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती, फेसबुक आईडी का किया इस्तेमाल

अबोहर (सुधीर अरोड़ा/ नरेश बजाज)। स्थानीय नई आबादी निवासी व फाइनेंसर बलजिंदर के सुपुत्र अरमान के (Crime) लापता होने की गुत्थी आखिरकार 36 दिनों बाद सुलझ गई। मासूम अरमान का शव स्थानीय मलोट रोड ओवरब्रिज के निकट सड़क किनारे भूमि में दफन किया हुआ मिला। इधर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शुक्रवार सुबह अरमान के शव को नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से एसडीएम पूनम सिंह,एसपी मनजीत सिंह तथा डीएसपी राहुल भारद्वाज की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

  • शव के काफी गला सड़ा होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट भेजा गया।
  • इधर इस घटना का पता चलने पर पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
  • पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने बीडीपीओ कार्यालय में प्रैस वार्ता बुलाई।

स मौके पर एसएापी भूपेन्द्र सिंह, एसपीडी जसबीर सिंह, एसपी मंजीत सिंह, एसपीडी भूपेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी चंद्र शेखर, एंटी गुंडा स्टाफ फाजिल्का के इंचार्ज छिंदा सिंह,सीआईए स्टाफ के इंचार्ज जगदीश कुमार व अन्य पुलिस टीम मौजूद थीं।

हत्या कर झाड़ियों में दफनाया शव

प्रैस वार्ता में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 17 अक्टूबर को सुनील कुमार पुत्र सोहन लाल वासी अजीमगढ़ व पवन कुमार पुत्र फूलचंद निवासी माडर्न पब्लिक स्कूल के पीछे अजीमगढ़ ने इस घटना को अंजाम दिया। 17 की रात्रि दोषी सुनील कुमार लड़के अरमान को अपनी जान पहचान का फायदा उठाते हुए अपने मोटरसाईकिल पर बैठाकर शहर की ओर ले गया था, जहां पर दोषी पवन कुमार ने अरमान को कार में बैठाया और फिर ये उसे सीतो रोड़ पर एक किराए के मकान में ले गए और उसे बंदी बनाकर वहां उसकी फोटो और वीडियो बनाते हुए उसके कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और बाद में पकडेÞ जाने के डर से 19-20 अक्टूबर की रात्रि उन्होंने अरमान को गला घोंटकर मार डाला और उसके शव को मलोट रोड फलाईओवर के नीचे बेआबाद कालोनी की झाडियों में गढ्ढा खोदकर दफना दिया।

पुलिस को सुनील पर हुआ शक, करता है लाखों का लेनदेन | (Crime)

3 नवंबर को अरमान संधू के पिता बलजिंदर संधू को उसके बेटे को छोड़ने की ऐवज में इन दोषियों द्वारा मांगी गई 2 करोड़ की फिरोती संबंधी एक चिट्ठी प्राप्त हुई। इसके लिए दोषियों ने एक फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किया। पुलिस द्वारा की गई टेक्निकल जांच पड़ताल के दौरान संदेह के घेरे में आए सुनील कुमार के बारे में पुलिस को जब 21 नवंबर को जब बलजिंदर से यह पता चला कि उसका सुनील के साथ 30-35 लाख रूपए का लेनदेन है तो उन्हांने संदेह के आधार पर सुनील कुमार को काबू करने के लिए अबोहर सबडिवीजन ऐरिया में नाकाबंदी करवाई।

एक महीने से चल रही थी प्लानिंग

22 नवंबर की रात्रि सीआईए स्टाफ फाजिल्का के इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने आलमगढ चौक के निकट उक्त सुनील कुमार व पवन कुमार को एक आलटो गाड़ी से काबू कर कार की तलाशी ली तो उसमें से मोबाईल फोन बरामद हुआ, जिसको चैक करने पर फेसबुक आडी पर अरामान की फोटो, वीडियो व फिरोती मांगने के लिए की गई चैट पाई गई। जब उन्होंंने सुनील व पवन से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। एसएसपी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस किडनैपिंग की पूरी प्लानिंग एक माह पहले ही आरोपियों द्वारा कर ली गई थी।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल | (Crime)

  • अरमान का शव अस्पताल में पहुंचते ही वहां पहुंचे उसके माता पिता, रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था।
  • उनका रूदन सुनकर सबकी आंखें नम हो गई।
  • अरमान के परिजनों ने कहा कि इतने दिनों बाद भी उन्हें एक उम्मीद थी।
  • उनका अरमान उन्हें जीता जागता जरूर वापिस मिलेगा
  • इस हालत में वह बरामद होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
  • उन्होंनें कहा कि उन्होंंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
  • कि जो लोग उनके जानकार होते हुए अपनेपन का दिखावा कर रहे हैं वहीं लोग उनके बेटे के कातिल निकलेंगे।

23 नवंबर को शोक स्वरूप सभी स्कूल बंद रखने का किया निर्णय

  • रासा के पदाधिकारियों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए 23 नवंबर को शोक स्वरूप सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय किया है।
  • वहीं फाइनेंसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए पुलिस अधिकारियों से मांग की है। 
  • आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।