नयी दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान में सिख एवं हिन्दू समुदाय के एक नेता के अपहरण को पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले आतंकवादियों का कृत्य बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम अफगानिस्तान में सिख एवं हिन्दू समुदाय के नेता नेदान सिंह के अपहरण की कड़ी निंदा करते हैं। बाहरी शक्तियों के इशारे पर आतंकवादियों पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाना और उनको प्रताड़ित करना बहुत चिंता की बात है। श्रीवास्तव ने कहा कि अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा एवं कल्याण को लेकर भारत अफगानिस्तान सरकार के संपर्क में है। हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान सरकार नेदान सिंह की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने में कामयाब होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।