मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआई थाना के अंतर्गत ओमेक्स सिटी के पास से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक एक महिला को उसके पति के सामने ही अगवा कर ले गए। तीनों आरोपी अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और पुलिस का मानना है कि कहीं न कहीं महिला आरोपी युवकों को जानती थी। पुलिस ने इस संबंध में एक नामजद सहित तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पीजीआई पुलिस के साथ साथ अपराध जांच शाखा की टीम भी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि करीब तीन साल पहले युवक की शादी हुई थी।
अपराध जांच शाखा भी जांच में जुटी, नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस के अनुसार हिसार निवासी बलराम कमला नगर स्थित अपनी ससुराल में पत्नी से मिलने आया हुआ था। बलराम की पत्नी ने मार्केट से कुछ सामान लाने को कहा और इसके बाद दंपत्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली बाईपास की तरफ से चल पड़े। जब वह ओमेक्स सिटी के पास पहुंचे तो अलग-अलग तीन मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने कुछ ही दूरी पर उन्हें घेर लिया और बलराम को धमकी देते हुए युवक उसकी पत्नी को अगवा कर ले गए। घटना के बाद बलराम पीजीआई थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। बलराम ने पुलिस को बताया कि कमला कॉलोनी निवासी युवती के साथ 2017 में उसकी शादी हुई थी और कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके आई हुई थी।
पत्नी को शॉपिंग कराने के बाद उसे हिसार वापिस लेकर आना था, लेकिन रस्ते में ही युवकों ने उसे अगवा कर लिया। बलराम ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि प्रीत बिहार कॉलोनी निवासी सोमबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी को अगवा किया है। घटना का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। महिला व आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जांच अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।