Kidnapping: रात्रि को युवक के घर में घुसकर अन्तर्जातीय विवाह करने वाली युवती का किया अपहरण

Hanumangarh News
Kidnapping: रात्रि को युवक के घर में घुसकर प्रेम विवाह करने वाली युवती का किया अपहरण

टाउन पुलिस थाना में युवती के पिता, मामा, चाचा वगैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kidnapping: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। करीब ढाई माह पहले अन्तर्जातीय विवाह करने वाले युवक के घर में घुसे युवती के परिजनों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इसके बाद युवती का अपहरण कर उसे गाड़ी में डालकर ले गए। इस संबंध में अन्तर्जातीय विवाह करने वाले युवक की ओर से टाउन पुलिस थाना में युवती के पिता, मामा व चाचा वगैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार कृष्ण (24) पुत्र श्योपत राम मेघवाल निवासी वार्ड 11, चक 20 एसएसडब्ल्यू, रामसरा नारायण ने अपने बड़े भाई दीनदयाल (28) के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसने उर्मिला (19) पुत्री तुलछीराम ब्राह्मण निवासी मेघवालों को मोहल्ला, कोलासर जिला बीकानेर के साथ लव मैरिज की थी। इसकी लिखा-पढ़ी 19 जून को रावतसर कोर्ट में करवाई थी। उसके बाद टाउन थाना में बीकानेर पुलिस भी आई थी और उर्मिला के बयान लेकर गई थी।

उर्मिला ने परिजनों से मिलने को मना कर दिया | Hanumangarh News

28 अगस्त को उनकी ढाणी में श्रवण पाइवाल, बनवारी व चार-पांच पुलिस के कर्मचारी बीकानेर से उर्मिला से पूछताछ के लिए फिर आए तो उर्मिला ने उनसे मिलने से मना कर दिया व उनसे कोई भी वास्ता रखने से मना कर दिया। इसके बावजूद 31 अगस्त को उर्मिला का मामा महेश जोशी, नवरत्न जोशी, उर्मिला के मामा जेठुपुरी व एक अन्य व्यक्ति फिर से उनके निवास स्थान पर आए व उर्मिला को चलने के लिए कहने लगे। ये सभी लोग उसे, उर्मिला व परिवार वालों को धमकी देकर गए थे। तब भी उर्मिला ने स्पष्ट रूप से इन लोगों के साथ वास्ता रखने से मना कर दिया था।

शनिवार रात करीब 11-12 बजे जब वे सो रहे थे तो रात को काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में उर्मिला का मामा जेठुपुरी, उसके पिता तुलछीराम, चाचा श्रवण, नवरत्न जोशी वगैरा 7-8 व्यक्ति लाठी-डण्डे लेकर ढाणी में आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसके खुद के व उसके भाई दीनदयाल के चोटें आई।

यह लोग उर्मिला को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। उसने रात्रि को अपने जीजा नरेन्द्र को फोन कर बुलाया। उसके जीजा ने गाड़ी के जरिए उसे व उसके भाई को सरकारी हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर एससीएसटी एक्ट व बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनुसंधान एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News

सब जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर से 8 खिलाड़ियों का चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here