पुलिस द्वारा आज कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड
पानीपत(सच कहूँ न्यूज)। अपहरण तीन मासूम बच्चों को सकुशल आरोपियों के कब्जे से बरामद कर अपहरणकर्ता आरोपित दंपत्ति को यूपी बागपत के सरूरपुर से काबू किया। थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू कॉलोनी में किराये पर रहने वाले श्रमिक परिवार से 8 वर्षीय बच्ची व 2 व 1 वर्ष के मासूम बच्चों का बीते शनिवार को अपहरण हो गया था। उप-पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने प्रकरण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की बीते शनिवार को थाना पुराना औद्योगिक में कविता पत्नी सतेन्द्र ने शिकायत देकर बताया था की वह पप्पू कॉलोनी में किराये के कमरे पर अपने तीन बच्चों के साथ रहते हुए फैक्ट्री में मजदूरी करती है।
27 नवम्बर शनिवार को वह खाना खाने के लिए फैक्ट्री से कमरे पर आई तो 8 वर्षीय बेटी गोरी, सवा 2 वर्षीय बेटा दक्ष एवं 1 वर्षीय हिमांशु घर पर नहीं मिले। तीनों बच्चों की आस पास विभिन्न स्थानों पर तलाश की कहीं कोई सुराग नहीं मिला। थाना पुराना औधोगिक पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर पूरा मामला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने तुरंत उप-पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में सीआईए-वन एवं थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर अपहृत बच्चों को जल्द से जल्द से सकुशल बरामद करने और आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सौंपी गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दंबिश देते हुए अपहरणकर्ता दंपत्ति को यूपी के बागपत जिला के सरूरपुर गांव से काबू कर आरोपियों के कब्जे से सकुशल तीनों अपहृत बच्चों को भी बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई है।
शादी के बाद नहीं हुए बच्चे तो अपहरण की बनाई योजना
आरोपियों की पहचान राजबीर निवासी खजुरा और अनीता पत्नी राजवीर निवासी खजुरा बिजनौर यूपी के रूप में हुई। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में सामने आया आरोपित दंपत्ति पानीपत की पप्पू कॉलोनी में ही किराए पर कमरा लेकर रहते थे, शादी के कई वर्षो बाद तक भी बच्चे ना होने के बाद दोनों ने योजना बनाई और मौका मिलते ही शनिवार को पास में रहने वाली महिला कविता के तीनों बच्चों को उठाकर ले गए। उप-पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश ने बताया गिरफ्तार आरोपित दंपत्ति को आज बुधवार को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।