गांव बनवाला का मामला, दो महिलाओं सहित सात नामजद
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। पुरानी रंजिश के चलते युवक का गली से अपहरण कर घर ले जाने व बांधकर बुरी से पीट-पीटकर गम्भीर चोटें मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह (27) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव बनवाला ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उससे व उसके भाई जगमीत सिंह के साथ गांव बनवाला के ही सुखदेव सिंह, लक्खासिंह पुत्र मुन्शीसिंह आदि पुरानी रंजिश रखते हैं। उसका भाई जगमीत सिंह सोमवार की शाम को पैदल अपने घर जा रहा था। जगमीत सिंह जैसे ही सुखदेव सिंह के घर के आगे से निकला तो सुखदेव सिंह, लक्खासिंह, कृष्ण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, राजपाल पत्नी सुखदेव सिंह, जस्सासिंह, बलकार सिंह पुत्र लक्खासिंह, गुरमीत कौर पत्नी लक्खासिंह वगैरा जगमीत को जान से मारने की नियत से गली से अपहरण कर अपने घर उठाकर ले गए तथा ट्रॉली के पास रस्से से बांध लिया।
इसके बाद इन सभी ने उसके भाई को जान से मारने की नियत से घातक हथियारों से वार कर माथे, आंखों, दोनों पैरों की पिंडलियों, दोनों पैरों की जांघों व दोनों हाथों की कलाइयों सहित अन्य मर्म अंगों पर गम्भीर चोटें मारी। इसके बाद बलकार सिंह ने अपने मोबाइल नम्बर से उसके मोबाइल नम्बर पर कॉल कहा कहा कि तुम्हारे जगमीत को हमने पीट-पीट कर लाश बना दिया है। तुम उसको ले जाओ। बलकार सिंह वगैरा ने कहा कि आज हमने बदला ले लिया है। इस पर वह, उसके पिता सुखदेव सिंह व दादा महेन्द्रसिंह उसके भाई जगमीत को बड़ी मुश्किल से इन लोगों के चंगुल से छुड़ा कर लाए। वर्तमान में उसके भाई जगमीत का टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है तथा स्थिति गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र को सौंपी है।
बंधकर बना मारपीट कर, मोबाइल फोन, अंगूठी व नकदी छीनी
हनुमानगढ़। युवक को रुपए देने के बहाने घर बुलाकर बंधक बनाने, मारपीट कर गम्भीर चोटें मारने व मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी तथा नकदी छीनने का मामला सामने आया है। घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार विजय पाल (35) पुत्र धर्मपाल जाट निवासी भाखरांवाली ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि करीब छह माह पहले उसके भाई अजय ने राकेश बिस्सु निवासी नुकेरां, ढाणी चक दो पीटीपी को अपनी जिम्मेवारी पर मेडिकल से दवाई दिलवाई थी।
मेडिकल वालों को पैसे जमा न करवाने पर, उसके भाई अजय ने कई बार राकेश बिस्सु को कहा। पहले तो वह आज-कल करने लगा, फिर पैसों की बात को लेकर उसके भाई अजय से राकेश बिस्सु रंजिश रखने लगा। सोमवार की शाम करीब छह बजे उसके भाई अजय के पास कॉल आई कि आप अपने मेडिकल के पैसे ले जाना। तब उसके भाई अजय ने कहा कि वह रास्ते में है। उसे समय लग सकता है। समय मिलते ही वह आपके पास आ जाएगा। फिर उसका भाई अजय रात्रि करीब 8 बजे नुकेरां, ढाणी चक दो पीटीपी में गया।
मारने के उद्देश्य से जान लेवा हमला कर दिया
वहां पर वेदप्रकाश पुत्र अनन्तराम उर्फ बीरबल, दुष्यन्त पुत्र राकेश उसके भाई अजय को कमरे में ले गए और बंधक बनाकर जान से मारने के उद्देश्य से जान लेवा हमला कर दिया। हमले की वजह से उसके भाई अजय के सिर में गम्भीर चोटें आई और खून बहने लगा। इन लोगों ने उसके भाई अजय का मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व पांच हजार रुपए छीन लिए। खून ज्यादा बहने के कारण अजय बेहोश होकर गिर गया। मरणासन्न हालत में देखकर वेदप्रकाश व दुष्यन्त घबहरा गए और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर एम्बुलेंस आई और रात्रि को उसके भाई अजय को संगरिया के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। अब उसका भाई हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई देवेन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में राजस्थान श्रद्धालुओं के लिए मिले भूखंड : भजनलाल शर्मा