दिढ़बा मंडी। बीते दिनों ब्लॉक दिढ़बा में एक डेरा प्रेमी के मरणोंपरांत पारिवारिक सदस्यों ने उनका शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया। जानकारी मुताबिक गत दिनों खुशी राम इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूूंजी पूरी कर मालिक के चरणों में जा विराजे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा से मिली पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए इन्सानियत की भलाई के लिए शरीरदान करने का फार्म भरा हुआ था, जिसके चलते उनके पारिवारिक सदस्यों ने खुशी राम इन्सां की अन्तिम इच्छा मुताबिक उनके शरीर को गर्वमैंट मेडीकल कॉलेज पटियाला को मेडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया।
खुशी राम इन्सां की मृतक देह को फूलों से सजी एम्बुलैंस में रखा गया था, जिसे भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके उन्होंने संबोधित करते कहा कि मानवता भलाई के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय है। इस दौरान ‘खुशी राम इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाए गए। उनकी अंतिम यात्रा में 45 मैंबर हरनेक सिंह इन्सां, 25 मैंबर प्रेम सिंह इन्सां, ब्लॉक के 15 मैंबर, सुजान बहनें व गांव के भंगीदास और साध-संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थी।