संगरिया राजकीय विद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी प्रथम

Sangaria News
संगरिया राजकीय विद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी प्रथम

Poster Competition: संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दीनगढ़ में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम स्थान पर खुशी, द्वितीय कृति और तृतीय कल्पना रही। डॉ. साहिल सहारण ने टीबी होने के कारण, उपचार एवं सावधानी के बारे में बताया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामदत्त सिंवर ने टीबी एवं इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया। सभी को इस हेतु सावधान रहने की सलाह दी। प्रभारी अध्यापक संजीव जिंदल ने प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। घर-घर इसकी जानकारी प्रसारित करने हेतु सभी को प्रेरित किया। इस मौके पर जीएनएम अमर कौर, दिनेश, दिलीप चंद, चन्द्रशेखर, राजेन्द्र कुमार, रीनू चायल, मीनाक्षी पोटलिया, जगदेव सिंह, जयराम कड़वासरा, प्रणीत कुमारी, संजीव जिंदल, प्रियंका, मोहन लाल आदि मौजूद रहे। Sangaria News

Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जनजीवन प्रभावित, सर्दी पुन: प्रभावी