नेपाल बॉर्डर से राजस्थान को जा रही थी यात्रा
- भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ
फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) शिकोहाबाद में नगर आगमन पर खाटू श्याम यात्रा का श्री श्याम सखा परिवार समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बुधवार देर सायं अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित भजन संध्या पर खाटू श्याम के भजनों पर लोग थिरकते रहे। वहीं वीरवार सुबह यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों से होती हुई फिरोजाबाद के लिए प्रस्थान कर गई। इस दौरान नगर में यात्रा का भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:– जानलेवा बीमारियों से बच्चों की हिफाजत करेगा विशेष टीका
नेपाल बॉर्डर के रूपहड़िया शहर से राजस्थान खाटू श्याम जा रही बाबा खाटू श्याम की पदयात्रा का नगर शिकोहाबाद में श्रीअग्रवाल पंचायती धर्मशाला में ठहराव हुआ। जिसका श्याम सखा परिवार समिति ने स्वागत किया। श्री श्याम सखा परिवार समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी पद यात्रियों का स्वागत किया और प्रसाद की व्यवस्था की। दिल्ली से भजन गायका शुभिता तिवारी ने बाबा श्याम के सुंदर भजन सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिसमें मेरी अंखियां करें इंतजार सांवरे भजन पर श्रोता झूमने लगे। धर्मशाला प्रांगण पूरी तरह से खाटू श्याममय हो गया। कार्यक्रम में समिति के राजेश अग्रवाल, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह, पुनीत अग्रवाल, समाजसेवी शेखर अग्रवाल पूर्व सभासद, रजत अग्रवाल, रवि अग्रवाल, आकाश सिंह, गगन तोमर, उत्कर्ष अग्रवाल, सुनील सैनी, प्रतीक बंसल, संजय कश्यप, सुखवीर सिसोदिया, आलोक यादव, अनुपम शर्मा, अंकित यदुवंशी, रेशू शर्मा, आशतोष बंसल, गोलू वर्मा, नवीन गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।