राज्य सरकार को अनुरोध प्राप्त हुए हैं | Narwana Kurukshetra elevated railway track
चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेल मंत्री पीयुष गोयल से रोहतक की तर्ज पर कैथल में नरवाना-कुरूक्षेत्र रेलवे लाईन को भी ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक (Narwana Kurukshetra elevated railway track) बनाने का आग्रह किया है। राज्य के लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में देश के पहले ऐलीवेटिड रेल ट्रैक की तर्ज पर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजैक्ट लगाने हेतू राज्य सरकार को अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार खट्टर ने गोयल को लिखे एक पत्र में राज्य की तीन महत्वपूर्ण सड़कों कैथल-करनाल राज्य राजमार्ग संख्या-आठ, कैथल शहर के बाहर से सर्कुलर रोड और कैथल में थानेसर-ढ़ांड-कैथल रोड पर नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर आरडी 38/4/5 और एलसी 33, आरडी 39/4/5 और एलसी 34बी तथा आरडी 40/1/2 और एलसी 34ए पर क्रॉसिंग पर भीड़भाड़ और यातायात जाम रहने तथा आसपास अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं निजी कार्यालय होने के कारण यहां रेलवे ओवर ब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण सम्भव नहीं है। ऐसे में यहां ऐलिवेट्ड रेलवे ट्रैक ज्यादा उपयुक्त और आर्थिक रूप से सही रहेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।