गुरुग्राम (संजय मेहरा)। हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। संवाददाता के अनुसार, गुरुग्राम में सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के कर्इं ठिकानों पर मनोहर सरकार ने बुलडोजर चला दिया। गैंगस्टर की नाहरपुर रूपा गांव में प्रॉपर्टी को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। आपको बता दें कि कई वर्ष पहले गांव नाहरपुर रूपा स्थित हंस एनक्लेव के आसपास की जगह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया था। जिस पर मालिकाना हक भी उन्हीं का बताया जा रहा है। परंतु गैंगस्टर कौशल के परिवार वालों ने इस जगह पर आलीशान मकान बनाए हुए थे।
गुरुग्राम में गैंगस्टर सूबे गुर्जर की बिल्डिंग पर भी चला था बुलडोजर
वहीं इससे पहले 23 सितंबर 2022 को गुरुग्राम के बार गुर्जर गांव में कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर के घर पर नगर निगम का बुलडोजर चला है। भारी पुलिस बल की तैनाती में कल सूबे गुर्जर के घर की बाउंडरी वॉल को तोड़ा गया था जबकि बरसात के बीच गैंगस्टर की हवेली को तोड़ा गया था। दरअसल मानेसर नगर निगम द्वारा कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर के घर पर बुलडोजर चलाया था। नगर निगम का दावा है कि गैंगस्टर का यह मकान एग्रीकल्चर जमीन पर बिना लाइसेंस लिए बनाया गया है। इसीलिए इस पर एक्शन लिया जा रहा है। गैंगस्टर सूबे गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, अवैध कब्जे, रंगदारी, फिरौती जैसे लगभग 42 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।