यह दिल्ली रेल नेटवर्क की भीड़ को कम करेगा | Panipat Assauti rail line
चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत से पलवल में असोटी तक 95 किलोमीटर नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है जो दिल्ली को बाईपास करते हुए रोहतक-झज्जर-फारुखनगर-पटली-मानेसर-सोहना से गुजरेगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह नई रेल लाइन (Panipat Assauti rail line) नवगठित हरियाणा रेल ढांचागत विकास निगम(एचआरआईडीसी) द्वारा स्थापित की जाएगी।
नया रेल मार्ग फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पलवल, सोहना और गुरुग्राम के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा राज्य के सभी जिलों के साथ सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इस प्रकार राज्य की राजधानी समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों को त्वरित यात्री कनेक्टिविटी और गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक के लिए शताब्दी जैसी रेल गाड़ियां चलाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह दिल्ली रेल नेटवर्क की भीड़ को कम करेगा और इस प्रकार दिल्ली में यात्री एवं माल वाहनों के उच्च घनत्व को कम करके पर्यावरण की दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा।
रेलवे स्टेशनों पर वाई-कनेक्शन का प्रावधान किया जाएगा
प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लबगढ़ और पलवल क्षेत्र के लिए दिल्ली से गुजरने वाला रेल नेटवर्क राज्य के औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ी बाधा है। प्रस्तावित नई रेल लाइन से राज्य में आर्थिक विकास के एक नए युग का सूत्रपात होगा। नई रेल लाइन का विस्तृत ब्यौरा देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि मार्ग का मुख्य हिस्सा भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहले ही मौजूद है और केवल मिसिंग लिंक उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।
पानीपत से झज्जर वाया रोहतक का मार्ग पहले से ही मौजूद है। झज्जर को लगभग 30 किलोमीटर की नई रेल लाइन के माध्यम से फरुखनगर में पहले से ही मौजूदा स्टेशन से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जहां फरुखनगर से गढ़ी हरसरू और गढ़ी हरसरू से पटली तक रेलवे लाइन मौजूद है वहीं पटली से असोटी तक लगभग 60 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण करना आवश्यक होगा, जो मानेसर और सोहना से गुजरेगी। इसके अलावा, गढ़ी हरसरू, पटली और असोटी रेलवे स्टेशनों पर वाई-कनेक्शन का प्रावधान किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।