खशोगी हत्या मामला: सऊदी अरब ने हत्या के आरोपों को किया खारिज

Khashogi murder case

सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर लगाए गए आरोपों को साफ खारिज कर दिया है | Khashogi murder case

रियाद (एजेंसी)। सऊदी अरब ने अमेरिकी सीनेट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या (Khashogi murder case) के सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर लगाए गए आरोपों को साफ खारिज कर दिया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ह्सऊदी अरब अमेरिकी सीनेट के इस संबंध में पारित प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज करता है क्योंकि अमेरिकी सीनेट का यह रूख अप्रमाणित दावों और आरोपों पर आधारित है और यह सऊदी अरब के आंतरिक मामलों में जबरन किया जाने वाला हस्तक्षेप है।

यह हस्तक्षेप सऊदी अरब की क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय भूमिका को कमतर करता है। बयान में कहा गया, ‘सऊदी अरब अपने आतंरिक मामलों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप, नेतृत्व के सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी तरह के आरोप को खारिज करता है।
सऊदी अरब ने साथ ही अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंध बनाये रखने और संबंधों को और अधिक विकसित करने के प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।