इस्ताम्बुल के जंगल में खाशोगी के शव की तलाश

Khashogi

दो अक्टूबर को खाशोगी दूतावास से गायब हो गये थे | Khashogi

इस्ताम्बुल (एजेंसी)। तुर्की के इस्ताम्बुल स्थित बेलग्रेड के जंगल में खोजी दलों ने गुरुवार को लापता सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी (Khashogi) के शव को ढूंढना शुरू किया।
आशंका है कि घटना के दिन वाणिज्य दूतावास से निकलने वाला वाहन जंगल की ओर गया होगा, दो अक्टूबर को खाशोगी दूतावास से गायब हो गये थे।

तुर्की दैनिक येनिसफाक की रिपोर्ट के अनुसार खाशोगी एक अमेरिकी निवासी थे, जो वाशिंगटन पोस्ट के लिए कॉलम लिखते थे। वह सऊदी सरकार की आलोचना किया करते थे और सुुधारवादी लेख भी लिखते थे। इस्ताम्बुल में दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के काफी समय बाद उनकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है। दूतावास में प्रवेश करने के बाद वह नहीं लौटे। तुर्की पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनावाले दिन, अरब के 15 लोगों समेत कई अधिकारी इस्ताम्बुल में दो विमानों से पहुंचे और वाणिज्य दूतावास का दौरा किया, जबकि खाशोगी उस समय दूतावास में थे। सभी पहचाने गए व्यक्तियों ने तुर्की छोड़ दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।