खरखौदा हल्के ने बनाया इतिहास, विकास में नहीं रहेगी कमी: पवन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: खरखौदा हल्के ने बनाया इतिहास, विकास में नहीं रहेगी कमी: पवन

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय विधायक पवन खरखौदा ने अपने धन्यवाद दोरे के दौरान गांव झरोठ व भदाना मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र ने एक नया इतिहास रचने का काम किया है। उसका जवाब क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करके दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हलके के लोगों ने अपने बेटे पर विश्वास जताते हुए विधानसभा भेजने का कार्य किया है वे लोगों के इस विश्वास को कम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वे हलके के लोगों के दुख-सुख में 24 घण्टे उनके साथ खड़े है इसलिए अगर किसी भी कार्य के लिए लोगों को उनकी जरूरत है तो वे किसी भी समय उनसे मिल सकते हैं। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास बनाने का कार्य किया है, लोगों ने भाजपा सरकार की 10 साल की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के इसी आशीर्वाद को संकल्प बनाकर भाजपा सरकार अगले पांच साल में तेजी के साथ हरियाणा को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया। Kharkhoda News

विधायक ने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं का ऑनलाईन किया, जिससे दलालों व भ्रष्टïाचार का अंत हुआ और परिणाम यह रहा कि आज लोगों को अनेक योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उनके घर द्वारा पर ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र की शुरूआत की, जिससे आज लोगों को पीला कार्ड, पेंशन सहित अनेक योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते उनको घर बैठे ही इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने नौकरियों में खर्ची-पर्ची का अंत किया, जिससे आज गरीब परिवार को बच्चा भी अपनी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर विजयपाल पांचाल, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया ,राजवीर दहिया व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Nayab Singh Saini: हरियाणा के इस जिले को सीएम सैनी ने दी बड़ी सौगात, जानिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here