नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थकों के कारनामों की लगातार (Khalistanis attacked) खबरें आ रही हैं। विदेशों में भारत को बदनाम करने की गतिविधियां सामने आ रही हैं। इन सबके पीछे सबसे बड़ा कारण भारत में खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ सरकार की कार्रवाई है।
अब अमेरिका की राजधानी Washington Dc में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार (Indian journalist ) ललित झा पर हमला कर दिया है। पत्रकार ललित को गंदी-गंदी बातें कही गईं और मारपीट भी की गई। यह घटना तब हुई जब वह शनिवार (25 मार्च) दोपहर भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।
अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय पत्रकार ने रविवार (26 मार्च) को अपनी रक्षा करने और उसके काम में मदद करने के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों ने उनके बाएं कान पर दो डंडों से वार किया। मदद के लिए धन्यवाद वरना मैं अस्पताल से यह ट्वीट लिख रहा होता। मैंने हमले के बाद 911 पर कॉल किया। 2 पुलिस वैन में 4 लोग आए, जिन्होंने मेरी मदद की। उन्होंने अपने ट्विटर पर खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो भी शेयर किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।