Canada: में खालिस्तानी आतंकी ( khalistani terrorist ) हरदीप सिंह निझार (Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। निझार आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का मुखिया था। वह कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में खालिस्तानी आंदोलन को उभारने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, हरदीप निज्जर को कनाडा में गोली मारी गई, जिसके बाद उसकी मौत हुई है। वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था। वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। फिलहाल भारतीय जांच एजेंसियां कनाडा की जांच एजेंसियों से इस वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था
आपको बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स का मुखिया हरदीप सिंह निझार कनाडा में बैठकर इस संगठन को चला रहा था। सितंबर 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरदीप सिंह निझार को आतंकवादी घोषित किया था। इसके बाद निझार की संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया। एनआईए ने निझार पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।