भिवानी पहुंची हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन ने दी जानकारी | Khadi Stores
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी पहुंची खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्डÞ की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने कहा कि भाजपा से पहले किसी भी सरकार ने इस बोर्ड़ को बढ़ावा देने के लिए प्रयास नहीं किए। अब खादी और बोर्डÞ को बढ़ावा देकर रोजगार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हर जिला में बोर्डÞ का स्टोर खुलेगा (Khadi Stores) और फैशन शो करवाकर युवाओं को खादी से जोड़ा जाएगा।
बता दें कि खादी एवं ग्रोमोद्योग बोर्डÞ की चेयरमपर्सन गार्गी कक्कड़ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने अपने बोर्ड़ के 50 साल पूरे होने पर शुरू की जाने वाली नई योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही आरोप लगाया कि अब से पहले किसी भी सरकार ने बोर्डÞ को बढ़ावा देने के लिए एक भी प्रयास नहीं किया। गार्गी ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले पंचकूला में बोर्ड ने अपना स्टोर खोला है। साथ ही जल्द ही हर जिला स्तर पर बोर्ड अपने एक-एक स्टोर खोलेगा।
जेलों में बंद महिलाओं की मद्द लेगा खादी बोर्ड
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन ने बताया कि प्रदेश में लोगों को रोजगार देने व खादी को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड जेलों में बंद महिलाओं को अपने साथ जोड़कर उन्हं रोजगार देने की नई पहल शुरु करेगा। इस दौरान उन्होंने खादी बोर्ड के माध्यम से रोजगार शुरू करने पर मिलने वाली सब्सिडी जीएसटी के बाद नामात्र या सब्सिडी से भी ज्यादा होने के सवाल पर कहा कि बोर्ड ने सरकार को खादी बोर्ड से जीएसटी हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा है और उम्मीद है कि जल्द ही ये प्रस्ताव पास होगा।
उन्होंने कहा कि युवा खादी के प्रति आकर्षित है, लेकिन चकाचौंद में विश्वास करता है। ऐसे में बोर्ड जल्द ही खादी पर चर्चा और उसके बाद फैशन शो शुरु करेगा, ताकि खादी को बढ़ावा और लोगों को रोजगार मिले।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।