केसरो देवी इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए होगी वरदान साबित

(Body-Donation)

 केसरो देवी इन्सां की मृत देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

(Body Donation)

सच कहूँ/सुखनाम। बठिंडा। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र प्रेरणाओं के अंतर्गत ब्लॉक बठिंडा के डेरा श्रद्धालु के मरणोंपरांत उसकी तरफ से किये गए प्रण को पूरा करते उसके पारिवारिक सदस्यों ने मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। (Body Donation) प्राप्त जानकारी अनुसार केसरो देवी इन्सां निवासी गली नं.4, नयी बस्ती, बठिंडा के मरणोंपरांत उसके बेटों रमेश इन्सां, सुरेश इन्सां व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय शरीर को मैडीकल रिसर्च के लिए जीवन ज्योति आर्युवैदिक मैडीकल कॉलेज और अस्पताल, लोढ़ा, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) को दान किया।

केसरों देवी इन्सां अमर रहे के नारों के साथ मृत देह को रिश्तेदारों और बड़ी संख्या में ब्लॉक की साध-संगत के अलावा क्षेत्रीय निवासियों ने मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी। इस मौके एरिया भंगीदास भूषण इन्सां ने बताया कि केसरो देवी इन्सां ने मरणोंपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था जिसे उनके पारिवारिक सदस्यों ने पूरा किया है। इस मौके अलग -अलग समितियों के जिम्मेदार, सेवक, रिशेतदार, स्नेही और क्षेत्रीय निवासियों के अलावा बड़ी संख्या साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।