प्रताप स्कूल खरखौदा के केशव ने बारहवीं व स्नेहा ने दसवीं कक्षा में विद्यालय में किया टॉप

Kharkhoda News
Kharkhoda News : प्रताप स्कूल खरखौदा के केशव ने बारहवीं व स्नेहा ने दसवीं कक्षा में विद्यालय में किया टॉप

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। CBSE Board Result 2024: प्रताप स्कूल खरखौदा के बारहवीं कक्षा के 109 विद्यार्थियों ने मैरिट व 110 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व दसवीं कक्षा के 80 विद्यार्थियों ने मैरिट व 91 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा पास कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा बारहवीं में केशव ने 500 में से 487 अंक, 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते विद्यालय में प्रथम, मुस्कान ने 500 में से 481 अंक, 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए दूसरा व तनिशा ने 500 में से 477 अंक, 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तीसरा व अंश नागर ने 500 में से 476 अंक, 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

विज्ञान संकाय में उर्वशी ने 500 में से 470 अंक, 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते विज्ञान संकाय में पहला, वाणिज्य संकाय में भारत ने 500 में से 465 अंक, 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करते वाणिज्य संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में कक्षा दसवीं से स्नेहा ने 473 अंक, 94.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला, इशा ने 472 अंक, 94.4 प्रतिशत के साथ दूसरा, अदिति व प्रिंस ने 467 अंक, 93.2 अंकों सहित तीसरा व गार्गी ने 460 अंक, 92 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं में 21 विद्यार्थियों ने व कक्षा दसवीं से 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा बारहवीं में व्यक्तिगत विषयों में मुस्कान ने ज्योग्राफी व नेहा ने राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 अंक,

केशव ने इकोनोमिक्स में 99, सेजल ने अंग्रेजी में 98, उर्वशी ने कैमिस्ट्री, तनिशा ने हिन्दी, सेजल, कोमल, वंदना व सवि ने फिजिकल एजुकेशन में 97, आर्यन व यशवीर ने कॉमर्स में 96, कोमल व हर्षित ने एकाउंटैंसी में 95, नैंसी व रिंकी ने बायोलॉजी में 95, परीक्षा ने इतिहास, उर्वशी, यश गौतम व केशव ने मैथ में 95, आशीष ने योगा में 95, यश गौतम ने फिजिक्स में 94 व प्रियंका ने साइक्लोजी में 94 अंक, कक्षा दसवीं से स्नेहा व गार्गी ने मैथ में 100 में से 100, प्रिंस ने आइटी में 97, अदिति व केशव ने अंग्रेजी व इशा ने साईंस में 95, स्नेहा व गार्गी ने हिन्दी में 94 व अदिति ने सामाजिक अध्ययन में 92 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। Kharkhoda News

इस अवसर पर विद्यालय में मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई गई। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण, कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों को समर्पित होकर निरंतर परिश्रम करने के लिए उत्साहित किया। इसी के परिणामस्वरूप हमारे बच्चे इस सफलता को प्राप्त करने में सफल हुए। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी तथा इसी प्रकार से लगन और मेहनत करते हुए भविष्य में अपने जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन के अंशु प्रजापति और मिस्टी प्रजापति ने बाजी मारी