नई दिल्ली (एजेंसी)। अभूतपूर्व बाढ़ की तबाही से जूझ रहे केरल (Kerala) में राहत और बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए बचावकर्मियों के अतिरिक्त दल, संसाधन और राहत सामग्री भेजी जाएगी। कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता में आज यहां लगातार दूसरे दिन हुई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया।
बैठक में केरल (Kerala) और तमिलनाडु के मुख्य सचिव भी वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये शामिल हुए। श्री सिन्हा ने सेना , नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की अतिरिक्त टीमें भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने इन संस्थाओं से प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त नौका, हेलिकॉप्टर , जीवन रक्षक जैकेट , रेनकोट, बरसाती जूते और टॉवर लाइट तथा अन्य उपकरण भेजने को भी कहा।
केन्द्र ने 339 मोटर बोट, 2800 जीवन रक्षक जैकेट, 27 लाइट टॉवर और एक हजार रेनकोट भेजे हैं। राहत बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए 72 मोटर बोट , 5000 जीवन रक्षक जैकेट , 13 लाइट टॉवर और 1000 रेनकोट और भेजने का निर्णय लिया गया है। खाने के भोजन के एक लाख पैकेट वितरित किये जा चुके हैं जबकि एक लाख पैकेट और भेजे जा रहे हैं। दूध पाउडर भी भेजा जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।