सच कहूँ/सुखनाम, बठिंडा। ब्लॉक बठिंडा में गुरुनानक पुरा की साध-संगत ने एक जरुरतमन्द परिवार (Needy Family) के घर की छत का लैंटर डालकर उसके लंबे समय से अधूरे सपने को पूरा किया है। इस मौके पर जानकारी देते एरिया भंगीदास बहन सचविन्द्र कौर इन्सां ने बताया कि बठिंडा के रामबाग रोड, गली नं. 1 का निवासी गनी राम पुत्र संतोख राम जोकि अधरंग से पीड़ित है।
उसके एक लड़के की मौत हो चुकी और घर का गुजारा उसका दूसरा लड़का बहुत मुश्किल के साथ चलाता है। उसके घर की आर्थिक हालत बहुत नाजुक है। वह अपने बच्चों के साथ खस्ताहाल छत वाले मकान में बहुत ही दयनीय हालत में रह रहा था। अक्सर बारिश के दिनों छत टपकने लग जाती थी और हर समय पर छत गिरने का भय बना रहता था।
लगभग 20 के करीब सेवादार भाई और बहनों ने मिस्त्री वीरों की मदद के साथ इस जरुरतमन्द परिवार के घर की छत का आज लैंटर डालकर दिया। अपने घर की बदली हुई छत की तरफ देखकर खुश होते गनी राम और उसके बच्चों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने उनके घर की छत बदलकर उनको बेफिक्र कर दिया है। क्योंकि बरसात के दिनों में वह डर-डर कर दिन काटते थे।
वह डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बहुत धन्यवादी हैं। जिनके सेवादारों ने उनकी बहुत बड़ी चिंता खत्म कर दी। इस मौके पर नगर निगम बठिंडा के वार्ड नंबर 23 की काऊंसलर किरण रानी के पति गुरप्रीत सिंह बंटी और इलाका वासियों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए गए नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर 15 मैंबर सत्यनारायण इन्सां, राजेश पिंका इन्सां, प्रेमी पंचायत सेवादार यशवंत इन्सां ध्यानूं, मास्टर राज कुमार इन्सां, हैप्पी इन्सां, सतपाल इन्सां कम्प्यूटर वाले, डॉ. राजेश इन्सां, गुरदर्शना इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार (भाई-बहनों) और अन्य साध-संगत ने अपनी सेवा निभाई।
गुरुनानक पुरा की साध-संगत ने जरुरतमन्द महिला का इलाज करवाया
सच कहूँ/सुखनाम, बठिंडा। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बठिंडा के एरिया गुरुनानक पुरा की साध संगत ने एक जरुरतमन्द (Needy Family) महिला शम्मी कौर पत्नी गुरदेव सिंह निवासी कीकर दास मोहल्ला बठिंडा का इलाज कराकर इंसानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार सेवादार सुरजीत सिंह इन्सां और बुजुर्ग समिति जिम्मेदार दर्शन मुखी इन्सां ने बताया कि शम्मी कौर जो कि पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी उसे एलर्जी की बीमारी होने के कारण उसके शरीर पर छाले हो जाते थे और कोई भी उसके पास बैठने से कतराता था।
अनेक डॉक्टरों ने उसे लाइलाज बता दिया था परंतु गुरु नानक पुरा की साध संगत के सहयोग से उक्त महिला का इलाज शुरु करवाया गया और अब यह महिला 70 प्रतिशत ठीक है। कहीं भी चलकर आ-जा सकती है। शम्मी कौर ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और उनके सेवादारों का इस नेक कार्य के लिए तहदिल से धन्यवाद किया।
35 जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को खिलौने और खाने का सामान बांटकर खुशी मनाई
सच कहूँ/सुखनाम, बठिंडा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन और पवित्र महा रहमोकर्म महीने की खुशी में रविवार को ब्लॉक बठिंडा के एरिया परसराम नगर एरिया-ए की साध संगत द्वारा 35 जरुरतमन्द परिवारों के बच्चों को खिलौने और खाने का सामान बांटा गया।
इस मौके पर एरिया भंगीदास अशोक कुमार इन्सां, भंगीदास बहन सुखविन्द्र कौर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की जिम्मेदार बहन कमलेश इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी के आगमन पर साध-संगत जी भर कर खुशी मना रही है। आज परसराम नगर एरिया की साध संगत की तरफ से मानवता भलाई के कार्य करके खुशी सांझी की गई है। इस मौके पर सेवादार बहन सुखवीर कौर इन्सां, रेखा इन्सां, रजनी बाला इन्सां और साध संगत उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।