लगातार तीसरी बार लेंगे दिल्ली के सीएम पद की शपथ
- रामलीला मैदान के इर्द गिर्द यातायात पर प्रतिबंध
नई दिल्ली (एजेंसी)। अरविन्द केजरीवाल रविवार को रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के आए परिणामों में ‘आप’ ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 70 में से 62 सीटें जीती हैं। इसके साथ केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के रिकार्ड की बराबरी करेंगे। दिवंगत दीक्षित 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार पंद्रह वर्षों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। केजरीवाल इससे पहले 2013 और 2015 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर रहे हैं।
इस समारोह के मद्देनजर आसपास के इलाके में भीड़ भाड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया है कि रविवार को सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक रामलीला मैदान क्षेत्र में यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अपने वाहन सिविक सेंटर, माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलाड्राम रोड, राजघाट, रोड, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्थल पर पार्क कर सकते हैं।