पांच साल में बढ़ गई केजरीवाल की संपत्ति एक करोड़ तीस लाख रुपए

Assets of kejriwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल ने दी संपत्ति की जानकारी

(Assets of kejriwal)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में पिछले पांच साल के दौरान एक करोड़ 30 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। केजरीवाल मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। पिछले पांच साल के दौरान उनकी कुल संपत्ति में एक करोड़ 30 लाख रुपए तो नकदी में सात लाख 69 हजार 736 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच साल के दौरान एक बार फिर जीत के प्रति आश्वस्त श्री केजरीवाल ने इस बार ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ के नारे के आप पार्टी फिर से चुनाव मैदान में है।

दिल्ली विधानसभा का चुनाव आठ फरवरी को होना है

पिछली बार आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। जामनगर हाउस में मंगलवार को दाखिल नामांकन में श्री केजरीवाल की तरफ से संपत्ति के संबंध में जो हलफनामा दिया गया है उसमें कुल 3.4 करोड़ रुपए की संपत्ति का उल्लेख है जो वर्ष 2015 की तुलना में 1.3 करोड़ रुपए अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव के समय केजरीवाल ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति की कीमत 2.1 करोड़ रुपए बताई थी।

पिछले पांच साल के दौरान 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ (Assets of kejriwal )

इस बार के हलफनामे में केजरीवाल ने नगद नौ लाख 95 हजार 741 रुपए दशार्ये हैं जो पिछली बार दो लाख 26 हजार पांच रुपए ही था। अचल संपत्ति का मूल्य भी 2015 के 92 लाख रुपए से बढ़कर एक करोड़ 77 लाख रुपए हो गया । उनकी अचल संपत्ति के मूल्य में पिछले पांच साल के दौरान 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ है ।

  • इस बार के हलफनामे में केजरीवाल ने नगद नौ लाख 95 हजार 741 रुपए दशार्ये हैं।
  • पिछली बार दो लाख 26 हजार पांच रुपए थी ।
  • इस प्रकार  केजरीवाल के पास नकदी सात लाख 69 हजार 736 रुपए बढ़ गई ।
  • अचल संपत्ति का मूल्य भी 2015 के 92 लाख रुपए से बढ़कर एक करोड़ 77 लाख रुपए हो गया ।
  • उनकी अचल संपत्ति के मूल्य में पिछले पांच साल के दौरान 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

केजरीवाल के कैश में करीब सात लाख का इजाफा

हलफनामे के अनुसार केजरीवाल ने 1998 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से एक फ्लैट खरीदा था जिसका बाजार मूल्य अब 1.4 करोड़ रुपए हो गया है । वर्ष 2015 में इसका मूल्य 55 लाख रुपए था । मुख्यमंत्री की पैतृक संपत्ति की कीमत 37 लाख रुपए पर स्थिर रही। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल जो भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी हैं ,उनकी चल संपत्ति 2015 के 15.28 लाख रुपए की तुलना में बढ़कर 57.01 लाख रुपए हो गई है।

  • केजरीवाल ने 2010 में हरियाणा के गुरुग्राम में 61 लाख रुपए की अचल संपत्ति खरीदी थी ।
  • जिसका मूल्य 2015 में एक करोड़ रुपए हो गया था और वह 2020 में भी इतना ही है।
  • उनके पास 2015 में 300 ग्राम सोना था जो 2020 में घटकर 320 ग्राम रह गया।
  • पिछले विधानसभा चुनाव के समय उन पर दस मामले थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 13 हो गई है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।