अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने केजरीवाल के हरियाणा में प्रचार करने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाएं”। वहीं, उन्होंने भाजपा के मेनिफेस्टो पर कहा कि “भाजपा जो कहती है वो करती है”। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि “केजरीवाल क्या लोगों को सरकार देगे, सबसे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो वो सबसे पहले हमें हरियाणा का पानी दिलवाए और फिर वोट की बात करे”। Ambala News
वही, उन्होंने कहा कि”आम आदमी पार्टी का दिल्ली में जन्म हुआ था और आप दिल्ली में लोकसभा की सारी सीटें हारी है और आप का दीपक अब बुझ चुका है तथा आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?”। भूपिंदर हुड्डा के बयान कि कांग्रेस के राज में युवा खिलाड़ी बने है तो भाजपा के राज में युवा नशेड़ी बने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि “ये तो चुनाव के जुमले है, वास्तविकता ये हैं कि इनके (कांग्रेस कार्यकाल) वक्त में एशियाई गेम्स हुई थी जिसमे खिलाड़ी मेडल लेकर आए थे और इन्होंने उनके इनाम तक नहीं दिए थे जिसके बाद लोगो ने इनकी सरकार फेंक दी थी”। Ambala News
विज ने बताया कि “जब उनके टाइम में खेल हुए तो उन्होंने साक्षी मलिक को एयरपोर्ट पर जाकर चेक दिया था, ये भाजपा और कांग्रेस में अंतर है”। भाजपा के मेनिफेस्टो को लेकर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि “भाजपा जो कहती है वो हमेशा करती है, चाहे वो अनुच्छेद 370 को हटाने की बात हो या फिर राम मंदिर बनवाने की, सभी काम हुए है और आगे भी होगे”। Ambala News
यह भी पढ़ें:– कबड्डी खिलाड़ी की मौत मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार