नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते सोमवार से स्कूलों और सरकारी कार्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है। केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज आपात बैठक बुलाई और इसके बाद एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया, हालाँकि ऑनलाइन स्कूल चलते रहेंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव बैठक में उपस्थित रहे। इसके साथ ही दिल्ली में निर्माण कार्य 14 से 17 नवम्बर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी दफ्तर भी एक सप्ताह बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को प्रदूषण के मुद्दे पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द कदम उठाने के लिए कहा। वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली। राजधानी में अभी भी लोगों को सांस लेने खासी परेशानी हो रही है और धुंध की मोटी चादर चारों ओर बरकरार है तथा वायु गणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई स्थानों पर 500 के पार पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। कुछ इलाकों में यह गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार पहुंचकर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। उधर उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी पर पहुंचने पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीति और सरकार अपनी सीमाओं से ऊपर उठकर तत्काल ऐसे ठोस उपाय करे ताकि राजधानी में दो-तीन दिनों में हर हालत में प्रदूषण कम किया सके। अदालत ने लॉकडाउन करने के उपायों पर भी विचार करने को कहा।
सीएम केजरीवाल ने किए ये बड़े एलान
- राजधानी में एक हफ्ते के लिए सभी स्कूल बंद।
- प्राइवेट दफ्तरों वर्क फ्रॉम होम कराने के लिए जारी की जाएगी एडवाइजरी।
- सरकारी कर्मचारी एक हफ्ते के लिए वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करेंगे।
- प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने पर विचार होगा।
- सोमवार से तीन दिन बंद रहेंगी कंस्ट्रक्शन गतिविधियां।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।