नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। मुख्ययमंत्री ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। सीबीएसई की परीक्षाओं में 6 लाख बच्चे बैठेंगे और एक लाख टीचर रहेंगे अगर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो परीक्षा केन्द्र बड़े हॉटस्पॉट बन सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द किया जाए। इसके स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा या इंटरनल असेसमेंट पर विचार किया जाए।
छत्तीसगढ़: पिछले 24 घंटें में 8579 और सक्रिय मामले बढ़कर 98, 856 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,52, 986 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 132 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5031 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश: इस दौरान सबसे अधिक सक्रिय मामले 10,335 और बढ़कर 81, 576 हो गये हैं। इस महामारी से 9224 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 614819 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: सक्रिय मामले 3754 बढ़कर 38095 को पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,355 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 687238 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6760 और बढ़कर 76004 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12941 हो गया है तथा अब तक 985924 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3207 मामले बढ़कर 47914 हो गये तथा 2474 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 20 हजार 174 हो गया है जबकि 11 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 47944 हो गयी है।
पंजाब: सक्रिय मामले 8 घटकर 27866 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 240798 हो गई है जबकि 7559 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46308 हो गयी है तथा अभी तक 12927 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 880910 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
ाध्य प्रदेश: सक्रिय मामले बढ़कर 38651 हो गये हैं तथा अब तक 301762 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4221 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 30680 हो गये हैं तथा अब तक 4855 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 317981 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा: इस अवधि में 1506 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 22487 हो गई है। इस बीमारी से 3282 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 294930 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 26531 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10414 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 582462 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 24131 हो गये हैं और 1772 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 306678 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 23115 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 898238 पहुंच गयी है जबकि 7311 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार: सक्रिय मामले बढ़कर 17053 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1616 लोगों की मौत हुई है जबकि 267559 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2951, जम्मू-कश्मीर में 2034, ओडिशा में 1928, उत्तराखंड में 1767, असम में 1117, झारखंड में 1232, हिमाचल प्रदेश में 1124, गोवा में 850, पुड्डुचेरी में 693, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 400, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 131, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।