केजरीवाल की सरपंचों को अपील: विकास कार्यों के लिए ग्राम सभाएं आयोजित करें

Ludhiana News
Ludhiana News: सीएम भगवंत सिंह मान ने 10031 नवनिर्वाचित सरपंचों को दिलाई शपथ

सीएम भगवंत सिंह मान ने 10031 नवनिर्वाचित सरपंचों को दिलाई शपथ

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को राज्य के नवनिर्वाचित सरपंचों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांवों में ग्राम पंचायतें आयोजित करें ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर निर्णय जनता के सामने लिया जा सके। केजरीवाल ने कहा कि जनता के कल्याण और गांवों के समग्र विकास के लिए सार्वजनिक धन का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना जरुरी है। वह राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि थे, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य भर से 10031 नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाई। Ludhiana News

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरपंचों से राज्य से नशे के अभिशाप को मिटाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरपंचों की सक्रिय भूमिका से पंजाब जल्द ही नशा मुक्त राज्य बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पंजाब पुलिस इस नेक काम के लिए प्रतिबद्ध है और इस नेक काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंचों की बहुत बड़ी भूमिका है और उन्हें अपने कर्तव्य का निर्वहन प्रभावी ढंग से करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि शपथ लेने के बाद ए सरपंच अपने गांवों को विकास के पथ पर ले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि करीब 3000 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं, जिससे गांवों के विकास को गति मिलेगी। Ludhiana News

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी सरपंचों को प्रतिष्ठित पद पर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न पंचायतों के चुनावों में 13147 नई पंचायतें चुनी गई हैं। आज के राज्य स्तरीय समारोह में पंजाब के 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष चार जिलों श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, बरनाला और गुरदासपुर के अन्य नवनिर्वाचित सरपंचों तथा 23 जिलों के 81,808 नवनिर्वाचित पंचों का शपथ ग्रहण समारोह चार विधानसभा क्षेत्रों गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक के उपचुनाव के बाद होगा। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– पराली की गांठों में लगी भीषण आग, 12 लाख का नुक्सान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here