नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय के साथ धोखा देने का आरोप लगते हुए कहा कि कई बार वादों के बावजूद जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में नहीं डाला गया जिससे उन्हें शिक्षा और नौकरियों में लाभ नहीं मिल रहा है। केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के जाट समुदाय दिल्ली के अंदर ओबीसी के अंतर्गत आते हैं लेकिन केंद्र की सूची में वह ओबीसी में नहीं आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से कई मौकों पर दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में डालने का वादा किया लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया गया। सरकार ने 10 साल से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की ओबीसी सूची में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के समय आरक्षण नहीं मिलता है जबकि राजस्थान से आने वाले जाट समुदाय को ओबीसी का आरक्षण मिलता है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी में डालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यहाँ के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में डालने के जो भी संघर्ष करना होगा करेंगे।